आईटीएम विश्वविद्यालय में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया
रायपुर। नवा रायपुर स्थित आईटीएम विश्वविद्यालय में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विवि के कुलपति प्रोफेसर डॉ. सुमेर सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात् विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. सिंह ने कहाकि विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को पूरा करने के लिए हम सबको पूर्व राष्ट्रपति व महान वैज्ञानिक डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के दृष्टिकोण और उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए पूरी सच्चाई और कर्मठता के साथ अपना सर्वस्व देना होगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. यासीन शेख़, प्राध्यापक डॉ. लोकनाथ देशमुख, मिन्हाज अहमद ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कुलसचिव सौरभ चटर्जी, संयुक्त कुलसचिव विकास भोंसले, विभागाध्यक्ष और प्राध्यापक उपस्थित थे।संचालन मोहम्मद फैजल खान एवं आकांक्षा शर्मा ने किया।