केन्द्रीय कारागार (Central Jail)
ये जेल उन कैदियों के लिए होते हैं जिनकी सजा लंबी होती है l
राज्य कारागार (State Jail)
वे कैदी रखे जाते हैं जिनकी सजा एक से दो साल के बीच होती है।
जिला कारागार (District Jail)
इनमें वे कैदी रखे जाते हैं जिनकी सजा एक साल से कम होती है या जो ट्रायल पर होते हैं।
उप-कारागार (Sub Jail)
ये छोटे जेल होते हैं जो छोटे शहरों या कस्बों में होते हैं और इनका उद्देश्य नजदीकी जिला जेलों के दबाव को कम करना होता है।
खुली जेल (Open Jail)
इन जेलों में कैदियों को काम करने और अपनी आजीविका कमाने की अनुमति दी जाती है।
महिला कारागार (Women Jail)
ये जेल केवल महिला कैदियों के लिए होते हैं l
बाल सुधार गृह (Juvenile Detention Center)
ये केंद्र उन नाबालिग अपराधियों के लिए होते हैं जो 18 साल से कम उम्र के होते हैं।
विशेष कारागार (Special Jail)
आतंकवादी, नक्सली, और हाई-प्रोफाइल कैदियों के लिए।
Learn more