सावन में आपके ऊपर खूब खिलेंगे हरे रंग की सलवार, चुने अपनी स्टाइल
सलवार-सूट तो लगभग सभी पहनते हैं, लेकिन इसे कम्प्लीट लुक देने के लिए सही स्टाइल के दुपट्टे को कैरी करना बेहद जरूरी होता है
सावन शुरू हो चुका है और इस समय सुहागने अपनी पति की लंबी आयु पाने के लिए सोमवार के उपवास रखती हैं
व्रत के लिए वैसे तो ज्यादातर साड़ी पहनी जाती है, लेकिन कई बार हम सूट भी पहन लेते हैं और सावन में हरे रंग को शुभ माना गया है
इसलिए सूट हो या साड़ी, ज्यादातर हरे रंग के कपड़े ही पहने जाते हैं
इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं हरे रंग के दुपट्टे के लेटेस्ट और फैंसी डिजाइंस
चंदेरी दुपट्टा
शिफॉन दुपट्टा
बनारसी सिल्क दुपट्टा
चिकनकारी दुपट्टा
बांधनी डिजाइन दुपट्टा