बरसात में जल्द भरवा लें दीवारों में आ रही दरार, वरना बच्‍चे हो जाएंगे इस खतरनाक वायरस का शिकार

सीधे दिमाग पर करता है अटैक

चांदीपुरा वायरस के मुख्य लक्षण

डॉक्टर की सलाह है कि अगर आपके घर में 9 महीने से लेकर 14 साल तक के बच्‍चे हैं, तो इन दिनों उनका खास ख्‍याल रखें

पुराने घरों में आने वाली दरारों को जल्‍द से जल्‍द भरें। - अपने घर के आसपास साफ सफाई का ध्यान रखें। - बच्‍चों को फुल लेंथ के कपड़े पहनाएं । - बच्‍चे को सुलाते समय मच्छरदानी का ही इस्तेमाल करें। - मक्खी से बचाव के लिए खाना ढक कर रखें। - सैंड फ्लाई के काटने से बचें।

चांदीपुरा वायरस से बचाव के लिए फिलहाल कोई वैक्सीन या एंटीवायरल ट्रीटमेंट नहीं है। लक्षण नजर आने पर अस्पताल में भर्ती होकर ही वायरस के असर से बचा जा सकता है। यहां सबसे पहले बुखार को कम करने के लिए दवा दी जाती है। यह वायरस खासतौर पर बरसात में फैलता है। इसलिए साफ-सफाई का ख्याल रखें।