आपकी राशि के हित में क्या हितकारी है ?  धनु राशि

भिखारी को कुछ न कुछ अवश्य दान दें। 

आभूषण अवश्य धारण करें। 

गंगा जल सेवन करें और उससे स्नान करें। 

घी, दही, आलू और कपूर धर्मस्थल पर दें। 

तीर्थ यात्रा करें तथा तीर्थयात्रा के लिए दूसरों की सहायता करें। 

चांदी के बर्तन में हल्दी लगाकर रखें। 

ब्राह्मण, साधु व कुलगुरु की सेवा-सुश्रुवा करें।