credit - Social media
देवरा’ के मंच पर जान्हवी ने तमिल में जीता दिल
देवरा
credit - Social media
जान्हवी कपूर ने सार्वजनिक रूप से पहली बार तमिल बोली। अभिनेत्री चेन्नई में अपनी फिल्म 'देवरा' के प्रचार के लिए पहुंची थीं।
देवरा
credit - Social media
वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में जूनियर एनटीआर और अनिरुद्ध रविचंदर के साथ मौजूद थीं।
देवरा
credit - Social media
जान्हवी ने तमिल में मीडिया को संबोधित किया और अपनी दिवंगत मां, श्रीदेवी को मिले अपार प्रेम के लिए उनका धन्यवाद किया।
देवरा
credit - Social media
उन्होंने कहा, "चेन्नई मेरे लिए बेहद खास है। मेरी माँ के साथ बिताई गई सबसे खूबसूरत यादें यहीं से जुड़ी हैं।
देवरा
credit - Social media
आपने मेरी माँ पर जो प्यार बरसाया, उसी की वजह से मेरी फैमिली और मैं आज यहां हैं।
देवरा
credit - Social media
मैं इस कर्ज के लिए हमेशा आपकी आभारी रहूंगी। मुझे उम्मीद है कि आप मुझ पर भी वही प्यार बरसाएंगे।
देवरा
credit - Social media
जान्हवी ने आगे कहा, 'देवरा' मेरे लिए बेहद खास है। मैं दिल से उम्मीद करती हूँ कि आप हमारी बनाई इस फिल्म को पसंद करेंगे।
देवरा
credit - Social media
जब होस्ट ने कहा कि जल्द ही तमिल फिल्म की घोषणा की उम्मीद है, जान्हवी ने मुस्कुराते हुए कहा, "उम्मीद है ऐसा हो।"
देवरा
Learn more