Airbag वाले गाड़ी में बैठने से पहले इन बातों का ध्यान रखे

credit - Social media

पहले के मुकाबले अब भारत में लोग सेफ्टी फीचर्स से लैस कार लेना पसंद कर रहे हैं। जिसकी वजह से कंपनियां भी कई एडवांस फीचर्स से लैस गाड़ियां लेकर आ रही है।

credit - Social media

 हर कार में 6-एयरबैग को अनिवार्य कर दिया गया है। यह एक्सीडेंट के समय पैसेंजर को सेफ्टी प्रदान करते हैं। 

credit - Social media

 इसके बावजूद भी पैसेंजर्स को कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। 

credit - Social media

कुछ गलतियों की वजह से कार में लगे एयरबैग्स भी आपकी सुरक्षा नहीं पाएंगे। 

credit - Social media

गाड़ी में एयरबैग्स हो या न हों सीट बेल्ट जरूर लगाना चाहिए। हालांकि, एयरबैग्स वाली गाड़ी में सीट बेल्ट नहीं लगाना खतरनाक हो सकता है।

credit - Social media

ड्राइवर की तरफ का एयरबैग हमेशा स्टीयरिंग व्हील में इंस्टॉल किया जाता है। इस वजह से स्टीयरिंग के ज्यादा करीब नहीं बैठना चाहिए, क्योंकि एयरबैग खुलने पर ड्राइवर का चेहरा घायल हो सकता है 

credit - Social media

चलती गाड़ी में कभी भी को-ड्राइवर को अपने पैर को डैशबोर्ड पर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। 

credit - Social media

अगर को-ड्राइवर एयरबैग न हो तब भी डैशबोर्ड पर पैर नहीं रखना चाहिए।

credit - Social media