Join us?

छत्तीसगढ़

मारपीट व लूट के फरार आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। मारपीट व लूट के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रार्थी निकेश साहू पिता संतोष साहू उम्र 22 साल साकिन चिंगराजपारा बिलासपुर थाना सरकंडा जिला बिलासपुर 7 जनवरी के दोपहर 3 बजे अपने साथी भूपेंद्र कौशिक, मुकेश सूर्यवंशी, दीपक यादव, हर्ष देवांगन, के साथ कोरीडेम कोटा घूमने गए थे कोरीडेम घूमने के बाद शाम को सभी लोग कार से वापस घर बिलासपुर जाने के लिए निकले थे। कि शाम रात्रि करीबन 7 बजे हनी बी रिसोर्ट में रोड के पास कार खराब हो गया। कार के पास खड़े हुए थे,आपस में बात कर रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल में तीन अज्ञात व्यक्ति एवं उनके अन्य साथी मोटरसाइकिल से आए और प्रार्थी एवं उनके दोस्तों को यहां क्यों खड़े हो कहते हुए मां-बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज कर कार में रखे जैक राड व हाथ मुक्का से में मारपीट कर जेब में रखे एप्पल मोबाइल एवं रुपए को लूट कर भाग गए। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना प्रभारी कोटा द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल फरार आरोपीगणों की पतातलाश हेतु पुलिस टीम लगाई गई। दौरान पता तलाश के आज दिनांक को मुखबिर के निशानदेही पर संदेहीयों से पूछताछ दौरान उक्त आरोपीगणों द्वारा अपराध कबूल किए जाने पर एवं एप्पल का मोबाइल व घटना मे प्रउक्त मोटर साइकिल,लुट का रकम ₹1000 पेश करने पर वजह सबूत के आधार पर उक्त आरोपीगणों को विधिवत‌ गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी- 
(1) प्रकाश सिंह उर्फ भुन्नु ठाकुर   उम्र 20 साल साकिन मौहारखार कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर(छ.ग.)
(2) मनोज उर्फ चंदू निषाद पिता पीहू निषाद उम्र 23 साल साकिन फिरंगीपारा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर(छ.ग.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button