अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
रायपुर। शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों पर कार्यवाही जारी है। सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नरैय्या तालाब सुलभ के पास एक व्यक्ति एक सफेद रंग का प्लास्टिक की बोरी में शराब बिक्री करने के लिये ग्राहक की तलाश में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया ,जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे स्टाफ व गवाहों की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया, टीम के सदस्यो के द्वारा पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम विनोद सारथी पिता लक्ष्मण सारथी उम्र 22 साल साकिन राज टाकीज के पीछे गोविंद होटल अंग्रेजी शराब दुकान के सामने गोल बाजार थाना गोल बाजार रायपुर (छ.ग.) का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें प्लास्टिक के बोरी का तलाशी लेने पर बोरी में गोल्डन गोवा डीलक्स विस्की 29 पौवा लिखा है, रखे मिला। शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नही होना बताया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसकेे कब्जे से अवैध रूप से रखे गोल्डन गोवा डीलक्स विस्की 29 पौवा प्रत्येक पौवा में 180 ML शराब भरी हुई, कुल मात्रा 5 लीटर 220 मिली जुमला कीमती 3480/-रूपये एवं नगदी बिक्री रकम 450 रूपये को मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 13/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
01.विनोद सारथी पिता लक्ष्मण सारथी उम्र 22 साल साकिन राज टाकीज के पीछे गोविंद होटल अंग्रेजी शराब दुकान के सामने गोल बाजार थाना गोल बाजार रायपुर