Join us?

छत्तीसगढ़

अलर्ट मोड: चप्पे-चप्पे पर नजर, स्टेशन, एयरपोर्ट और होटलों पर निगरानी

रायपुर। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह का वातावरण है तो वहीं दूसरी तरफ इस समारोह में किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी न हो…इसके लिए छत्तीसगढ़ पुलिस अलर्ट पर है। मंदिर, होटल, रेलवे स्टेशन, बाजार और भीड़-भाड़ वाले स्थानाें पर चेकिंग की जा रही है। राजधानी सहित आसपास के जिलों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। आने-जाने वाली गाड़ियों की भी रैंडम जांच की जा रही है।

इधर, पिछले तीन दिनों से रायपुर पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाए जाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों से पुलिस अपील कर रही हैं कि किसी भी तरह के अफवाहों और भ्रामक ख़बरों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करने से बचे।

अफसरों का कहना है, राजधानी के मंदिरों में भी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पर अनेक आयोजन किए जा रहे हैं। ऐसे में असामाजिक तत्व मौके का फायदा उठाकर किसी अनहोनी घटना को अंजाम न दे, इसके चलते बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थानों पर सर्च अभियान चलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button