Join us?

छत्तीसगढ़

कांग्रेस ने जोनल प्रभारी और लोकसभा प्रभारी किया नियुक्त

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 के लिये कांग्रेस संचार विभाग में जोनल प्रभारी और लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है।

जोनल प्रभारी रायपुर जोन सुरेन्द्र शर्मा, बिलासपुर जोन आर.पी सिंह, दुर्ग जोन धनंजय सिंह ठाकुर, सरगुजा जोन जे.पी श्रीवास्तव, बस्तर जोन जावेद खान है।

लोकसभा प्रभारी सरगुजा अनुपम फिलिप्स, रायगढ़ संजय देवांगन, जांजगीर-चापां प्रकाशमणी वैष्णव, कोरबा घनश्याम राजू तिवारी, बिलासपुर अभय नारायण राय, राजनांदगांव रूपेश दुबे, दुर्ग नीता लोधी, रायपुर सुरेन्द्र वर्मा, महासमुंद नितिन भंसाली, बस्तर शिल्पा देवांगन, कांकेर हेमंत ध्रुव है।

 

सभी प्रभारी प्रवक्ताओं से कहा गया है कि उपरोक्तानुसार अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में मीडिया के माध्यम से पार्टी संगठन के कार्यक्रमों को मजबूती के साथ आम जनता तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता दें तथा नियमित प्रतिवेदन प्रदेश संचार विभ्ज्ञाग के अध्यक्ष को प्रेषित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button