
BMW M4 CS भारत में 1.89 करोड़ रुपये में पेश हुई
नई दिल्ली। BMW ने भारत में अपनी नई कार लॉन्च की है, जिसका नाम BMW M4 CS है। इसे भारत में 1.89 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह M4 कॉम्पिटिशन से ऊपर है। इसे और तेज बनाने के लिए कई मैकेनिकल बदलाव किए गए हैं। यह भारत में लॉन्च होने वाली BMW की पहली CS मॉडल है।

इंजन
BMW M4 CS में पुरानी M4 जैसा ही 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो स्ट्रेट-सिक्स इंजन दिया गया है। यह इंजन 550 hp की पावर और और 650 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन में हुए बदलाव की वजह से यह कार महज 3.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच सकती है। इसकी टॉप स्पीड 302 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। इसमें BMW का अडेप्टिव M सस्पेंशन भी स्टैण्डर्ड है।
इसमें लंबे ट्रैक सेशन को झेलने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें बेहतर कूलिंग सिस्टम और क्लच को बढ़ी हुई ऑयल सप्लाई दी गई है। इसकी मदद से फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम का परफोर्मेंश बेहतर हुआ है। टाइटेनियम एग्जॉस्ट साइलेंसर और सेंटर कंसोल, गियरबॉक्स पैडल और कई इंटीरियर ट्रिम पीस सहित विभिन्न कार्बन फाइबर-रीइनफोर्स्ड प्लास्टिक (CFRP) की वजह से यह पहले से हल्की भी है।