
CG Assembly Budget Session : प्रधानमंत्री आवास काे लेकर सदन में हंगामा, विपक्ष ने किया बहिर्गमन
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज 9वें दिन प्रश्नकाल के दौरान प्रधानमंत्री आवास याेजना को लेकर जमकर हंगामा हुआ । इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने बहिर्गमन कर दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री आवास से संबंधित प्रश्न करते हुए कहा- आपके आंकड़े कह रहे पिछली सरकार में भी काम हुए हैं। वहीं इस दौरान सदन में गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। भूपेश बघेल ने कहा- 11 लाख निर्मित आवासों की संख्या है, क्या इसी में 18 लाख आवास दिए जाएंगे। जिसके जवाब में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा- छत्तीसगढ़ के लोगों को आवास से पिछली सरकार ने वंचित किया है। हमारी सरकार में 6 लाख 99 हजार आवास दिए गए हैं। आगे पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने डिप्टी सीएम पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, प्रश्नकाल में मंत्री प्रवचन दे रहे हैं। इसके बाद मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने वाकआउट किया।