
छग विधानसभा : सीतापुर के 100 बिस्तरीय अस्पताल के सेटअप को लेकर सदन में विधायक रामकुमार टोप्पो ने रखा सवाल
रायपुर। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अपने क्षेत्र की हर समस्या को लेकर काफी सजग हैं। वह उन सभी विषयों को विधानसभा सत्र में रख रहे हैं जो जन सुविधाओं से जुड़ी हुई हैं। आज उन्होंने सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विषय में अपना प्रश्न रखा। यह हॉस्पिटल सीतापुर विधानसभा क्षेत्र का मुख्य हॉस्पिटल है,जहां पूरे क्षेत्र के लोग उपचार हेतु पहुंचते हैं। इसकी उपयोगिता को देखते हुए सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने इस हॉस्पिटल को सौ बिस्तरीय अस्पताल के रूप मे विस्तारित करवा कर उसके सेटअप के विषय में आज विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जी के पास प्रश्न रखा।

उनका कहना है कि सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जनता की सुविधा के लिए सौ बिस्तरीय अस्पताल के रूप में विस्तारित कर दिया गया है, क्या सौ बिस्तरीय अस्पताल के रूप में मरीजों के लिए वह सारी सुविधा उपलब्ध है, सौ बिस्तरीय अस्पताल में जो सुविधा , डॉक्टर,अन्य स्टाफ,एवं उपचार उपकरण, हॉस्पिटल में उपलब्ध है और क्या उनका उपयोग हो रहा है। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने हॉस्पिटल में उपलब्ध डॉक्टर, अन्य स्टाफ,टेक्नीशियन और सेटअप की जानकारी प्रदान की ,जिसमें उन्होंने सीतापुर में विस्तारित सौ बिस्तरीय अस्पताल के लिए जरूरी डॉक्टर,अन्य स्टाफ, टेक्नीशियन और सेटअप के विषय में जानकारी प्रदान किया।
और जो भी हॉस्पिटल के पद रिक्त हैं और सेटअप की कमी है उनको आने वाले समय में पूर्ण करने की बात कही है। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो सत्र में जनता से जुड़ी सभी बातों को सदन में गंभीरता से रख रहे हैं। आज के प्रश्न काल में उनकी और से सीतापुर में विस्तारित सौ बिस्तरीय अस्पताल के सेटअप को लेकर था, जो कि एक महत्वपूर्ण विषय है।