मोदी सरकार आपके द्वार शिविर से आम लोगों के जीवन में बदलाव : सांसद सोनी
रायपुर । आज दिन की दूसरी पाली में केन्द्र सरकार के लोकहितैषी विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 3 के तहत शंकरनगर वार्ड क्रमांक 30 के तहत बीटीआई ग्राउंड शंकरनगर में आमजनों की सुविधा हेतु केन्द्र सरकार की पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, आयुष्मान कार्ड, पीएम उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्रों को प्रत्यक्ष लाभान्वित करने के उद्देश्य से लगाया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत लगाये गये नगर निगम जोन क्रमांक 3 के तहत वार्ड नम्बर 30 के एक दिवसीय शिविर में रायपुर लोक सभा सांसद सुनील सोनी एवं रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा सहित जोन 3 जोन अध्यक्ष डॉ. प्रमोद साहू, नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष लोकेश कावडिय़ा, शंकर नगर वार्ड पार्षद श्रीमती सुमन राम प्रजापति, सुविश्वदिनी पाण्डेय, रोहित साहू, जोन 3 जोन कमिशनर विमल शर्मा, जोन कार्यपालन अभियंता राकेश अवधिया सहित नगर पालिक निगम, रायपुर जिला प्रशासन सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। शिविर में रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी एवं रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने पार्षदगणों सहित विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान षिविर में विभिन्न विभागो द्वारा योजनाओं की जानकारी देने लगाये गये स्टालो का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। रायपुर सांसद सुनील सोनी कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देष के लिये 2047 के लिए विजन है, जो देष के नागरिको के जीवन में बदलाव ला रहा है। मोदी सरकार आपके द्वार शिविर के माध्यम से आमजनों को केन्द्र सरकार की 210 योजनाओं का लाभ किस तरह मिल रहा है इस हेतु एलईडी पर सफलता की फिल्म सरल भाव से जानकारी दे रही है। अब आयुष्मान भारत कार्ड से गरीबो को 10 लाख तक का उपचार नि:शुल्क मिलेगा। शिविर में आधार कार्ड में त्रुटि सुधार तत्काल किया जा रहा है। पीएम स्वनिधि में बिना गारंटी पहली बार 10 हजार का लोन मिलता है। उसे अदा करने पर बिना गारंटी 20 हजार का लोन मिलता है। उसके बाद उसे अदा करने पर 50 हजार का लोन मिलता है। इसे आगे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से जोड दिया जाता है एवं 50 हजार से 10 लाख तक का लोन व्यवसाय हेतु दिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार का संकल्प है कि रोजगार युक्त पूरा देश हो एवं लोग रोजगार मांगने वाले नहीं बल्की रोजगार देने वाले बने । सांसद सुनील सोनी ने रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा की कार्यप्रणाली को सराहा व कहा कि पुरंदर मिश्रा आमजनों के जीवन में बदलाव लाने परिश्रम की पराकाष्ठा करते है। षिविर में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में अपने बीपी की जांच चिकित्सक से करवायी। रायपुर सांसद सुनील सोनी एवं रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने जोन 3 जोन अध्यक्ष डॉ. प्रमोद साहू , पार्षद श्रीमती सुमन प्रजापति, सुविष्वदिनी पाण्डेय, रोहित साहू की उपस्थिति में शिविर स्थल पर मंच से प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र हितग्राही श्रीमती वनीशा मिश्रा को अधिकार पत्र प्रदत्त किया । उज्जवला योजना में पात्र हितग्राही वैशाली साहू, मधु साहू को स्वीकृति पत्र प्रदत्त किया। स्वनिधि योजना में टाइल्स का कार्य करने वाले श्रमवीर अनिरूद्ध साहू द्वारा 10 हजार रू. का लोन अदा करने पर उन्हे बिना गारंटी वाला 20 हजार रू. का लोन का धनादेश प्रदत्त किया गया। पात्र बढई व्यवसायी सुरेश दास सहित अमर दास शहनाज बानो एवं कपड़ा विक्रय व्यवसाय में श्रमवीर रिजवाना बी को 10 हजार रू. का बिना गारंटी वाला लोन का धनादेष प्रदत्त किया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से सुनने में परेषानी होने की स्वास्थ्य समस्या से पीडित नागरिक सुजन कुमार अग्रवाल को श्रवण यंत्र प्रदत्त किया गया। आयुष्मान भारत योजना में पात्र हितग्राही सत्यवती एवं नेहा सागर को आयुष्मान भारत कार्ड प्रदत्त किया गया । रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने समस्त उपस्थित जनों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की सामूहिक शपथ दिलवायी।