छत्तीसगढ़
देर रात तक शहर में स्वच्छता अभियान, व्हीआईपी रोड से उठाया कचरा
रायपुर। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में नगर निगम रायपुर के निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग एवं सभी 10 जोनों के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी 70 वार्डों के विभिन्न प्रमुख मार्गो, बाजारों में जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत रात्रिकालीन स्वच्छता अभियान प्रतिदिन निरन्तर प्रगति पर है. रात्रिकालीन स्वच्छता अभियान की मॉनिटरिंग अपर आयुक्तगणों, उपायुक्त स्वास्थ्य, जोन कमिश्नरगणों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, सहायक जोन स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से की जा रही है. इसी क्रम में आज स्वच्छता कमांड़ों की सहायता से व्हीआईपी रोड, भारत माता चौक से लेकर शंकर नगर एक्सप्रेस हाईवे मार्ग सहित विभिन्न सड़क मार्गो में रोड की सफाई रात्रिकालीन स्वच्छता अभियान के तहत करवाई जाकर कचरा परिवहन करवाकर स्वच्छता कायम की गयी.