आयुक्त ने वेंडिंग जोन की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
रायपुर. राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री अरुण साव के निर्देशानुसार रायपुर जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान प्रतिदिन निरन्तर जारी है. आयुक्त अबिनाश मिश्रा विभिन्न स्थानों का सफाई व्यवस्था सुधारने प्रतिदिन नियमित रूप से औचक निरीक्षण कर निगम अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैँ. इस क्रम में आज रात्रि नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने तेलीबाँधा ओवरब्रिज के नीचे वेंडिंग जोन की व्यवस्था का औचक निरीक्षण जोन 10 जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया को वहाँ बुलवाकर किया. आयुक्त ने वहाँ वेंडर्स के पास दुकानों में डस्टबिन देखे, किन्तु डस्टबिन के नीचे वेपर आदि कचरे की गन्दगी देखी. आयुक्त ने तत्काल वहां झाडू लगवाकर सफाई करवाई एवं गन्दगी भविष्य में मिलने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही गन्दगी एवं कचरा फैलाने वालों पर करने के निर्देश जोन 10 जोन कमिश्नर को दिये. आयुक्त ने वेंडर्स की मांग पर वेंडिंग जोन में पेयजल व्यवस्था शीघ्र करवाने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिये. आयुक्त ने सभी वेंडर्स से वेंडिंग जोन क्षेत्र में स्वच्छता निरन्तर कायम रखने सफाई व्यवस्था के प्रति जागरूक बने रहने कहा है.