CG NEWS: नवगुरुकुल हॉस्टल में पहुंचे आयुक्त, चखा नाश्ते का स्वाद, सीसीटीवी मॉनिटरिंग के दिए निर्देश
रायपुर. आज रायपुर जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा सहित नगर पालिक निगम जोन नम्बर 9 के क्षेत्र फुण्डहर में निवासरत छात्राओं के हॉस्टल नवगुरुकुल परिसर की प्रशासनिक व्यवस्था का अवलोकन कर निवासरत छात्राओं से चर्चा कर हॉस्टल की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली. साथ ही रायपुर जिला कलेक्टर ने निगम आयुक्त सहित नवगुरुकुल में निवासरत छात्राओं को प्रतिदिन सुबह दिये जाने वाले नाश्ते का स्वाद चखा एवं नाश्ते की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया. रायपुर जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने नवगुरुकुल परिसर में निवासरत छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत बनाने सिक्योरिटी सिस्टम, सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम की मॉनिटरिंग सतत सचेत एवं जागरूक रहकर किया जाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के निर्देश सम्बंधित जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय को दिये हैँ.इसके साथ ही नवगुरुकुल परिसर में व्यवहारिक आवश्यकतानुसार सभी व्यवस्थायें आंकलन करके शीघ्र देने के निर्देश दिये गये हैँ . रायपुर जिला कलेक्टर एवं निगम आयुक्त के निरीक्षण के दौरान नगर निगम जोन 9 कार्यपालन अभियन्ता श्री के. के. शर्मा, सहायक अभियन्ता अंशुल शर्मा सहित जोन क्रमांक 9 के अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे.