बड़े बकायादारों से वसूली करने सीलिंग की कार्यवाही करने के निगम आयुक्त के निर्देश
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं रायपुर जिला कलेक्टर गौरव सिंह के मार्गदर्शन में रायपुर नगर पालिक निगम के कार्यों को जनहित में एवं जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से निरन्तर गति मिल रही है. इस क्रम में आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम मुख्यालय में समयसीमा सम्बंधित प्रकरणों को लेकर समीक्षा बैठक अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, शैलेन्द्र पाटले, विनोद पाण्डेय, उपायुक्त कृष्णा खटीक, ए. के. हालदार, डॉक्टर आर. के. डोंगरे, अधीक्षण अभियन्ता राजेश शर्मा,सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियन्ताओं की उपस्थिति में लेकर कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये. आयुक्त ने नगर निगम के सभी 10 जोनों के बड़े बकायादारों से सम्पूर्ण बकाया राजस्व की वसूली करने सम्बंधित संस्थानों में सीलिंग की कार्यवाही करने के निर्देश निगम हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी जोन कमिश्नरों को दिये हैँ. आयुक्त ने नगर निगम के सभी बड़े बकायादारों को तत्काल अपना सम्पूर्ण बकाया नगर निगम के राजस्व विभाग को अदा करने की अपील की है, अन्यथा की स्थिति में कर अदायगी नहीं करने वाले सम्बंधित सभी बड़े बकायादारों के सस्थानों में सीलिंग की कार्यवाही करने कहा है. आयुक्त ने जोन कमिश्नरों को राजधानी शहर रायपुर में किसी भी बड़े आयोजन के बाद उक्त स्थल की टीम भेजकर कचरा उठवाकर सफाई करवाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया है. आयुक्त ने डस्टबिन नहीं रखने वाले व्यवसायिक संस्थानों में अभियान चलाकर जुर्माना की कार्यवाही करने के निर्देश सभी जोन कमिश्नरों को दिये हैँ. आयुक्त ने कहा कि मुख्य मार्गो में कचरा नहीं दिखना चाहिए, यह सुनिश्चित किया जाये. आयुक्त ने सभी स्वीकृत अप्रारम्भ विकास कार्यों को तत्काल चयनित स्थलों पर प्रारम्भ करवाने और सभी विकास कार्यों को तय समयसीमा के भीतर उच्च स्तरीय गुणवत्ता सतत मॉनिटरिंग करके बनाये रखकर जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैँ.आयुक्त ने चयनित स्थलों पर वेंडिंग जोन विकसित करवाने का कार्य शीघ्र जनहित में जनसुविधा को दृष्टिगत रखकर जोन के स्तर पर सुव्यवस्थित रूप से करवाने के निर्देश दिये हैँ.