परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
महासमुंद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों के मन से परीक्षा का तनाव कम करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम चला रखा है. जिसे नाम दिया गया है परीक्षा पे चर्चा. इसी के तहत मंगलवार को महासमुंद के केन्द्रीय विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया.
केन्द्रीय विद्यालय महासमुंद से 10, जवाहर नवोदय विद्यालय से 10 , केन्द्रीय विद्यालय सरायपाली से 10 और विभिन्न स्कूलों से 70 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. इन विद्यार्थियों को 30 थीम दिये गये थे. जैसे विकसित भारत, चंद्रयान, आदित्य एल वन, सुभाषचंद्र बोस, हंसते हुए जाइए, मुस्कुराते हुए आईए, प्रतिस्पर्धा नहीं, अनुस्पर्धा, समय आप का है सदुपयोग कीजिये, जो खेल वो खेले, अभ्यास से बढ़ेगा आत्मविश्वास, अकल को हा, नकल को ना आदि थे. जिस पर इन विद्यार्थियों को चित्रकला बनानी थी.
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले हर छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लिखित एग्जाम वारियर्स पुस्तक और प्रमाण पत्र दिया गया. परीक्षा पे चर्चा मे भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं ने कहा कि ये प्रधानमंत्री का अच्छा प्रयास है. इससे हम जैसे विद्यार्थियों के मन से परीक्षा का तनाव कम होता है और हमारे परीक्षा परिणाम अच्छे आते हैं. वहीं केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य का कहना है कि विद्यार्थियों के मन से परीक्षा का तनाव कम करने और क्रियेटिविटी के माध्यम से बच्चो के प्रतिभा को निखारना ही इसका मुख्य उद्देश्य है.