छत्तीसगढ़
विख्यात कथावाचक धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री हनुमान कथा एवं दिव्य दरबार 23 जनवरी से
रायपुर। विख्यात कथावाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर कृष्ण शास्त्री का हनुमान कथा एवं दिव्या दरबार का आयोजन विवेकानंद विद्यापीठ के सामने कोटा रोड गुढिय़ारी में 23 जनवरी 2024 से 27 जनवरी 2024 तक आयोजन होगा आयोजन को लेकर रविवार को मीडिया से चर्चा करते हुए आयोजक बसंत अग्रवाल ने कहा है कि पिछले साल की तरह इस साल भी महाराज धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री भक्तों को भगवान राम की कथा का रसपरान कराएंगे। आयोजन को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है विशाल मैदान है, यातायात की सुविधा और वाहनों को रखने के लिए पार्किंग की सुविधा सहित सभी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आयोजक बसंत अग्रवाल और दिनेश मिश्रा पूर्व सैनिक विशेष रूप से उपस्थित थे इसके साथ ही बड़ी संख्या में आयोजन और समिति के सदस्य मौजूद थे।