श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ
रायपुर। 21 जनवरी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सी 14 सेक्टर 8 ए कौशल्या कमल विहार रायपुर छत्तीसगढ़ में स्थापित श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ 21 जनवरी को हुआ । जहां विख्यात डॉक्टरों की टीम सेवा में उपलब्ध रहेगी । इस भव्य हॉस्पिटल में 170 बेड उपलब्ध कराए गए हैं यह अस्पताल 30 डॉक्टर से अधिक की टीम 200 से अधिक अनुभवी नर्सिंग स्टाफ 45 आईसीयू बेड 24 घंटे एमरजैंसी डिपार्मेंट 12 बेड डायलिसिस यूनिट तथा पांच ऑपरेशन थिएटर से सुसज्जित है श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम उपलब्ध रहेगी डॉक्टर कमलकांत आदिले कार्डियोलॉजिस्ट डॉ निशांत सिंह चंदेल कार्डियक सर्जन डॉक्टर निमेष नेभानी आथ्र्रोस्कोपिक सर्जन डॉ प्रतीक जैन क्रिटिक केयर प्रमुख डॉक्टर सरस्वती नाग डॉ इशरत कौर डॉ किंशुक सरभाई वह अन्य अनुभव चिकित्सक के देखरेख में मरीजों की बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विभिन्न विभाग जैसे कार्डियोलॉजि कार्डियक एंड वैस्कुलर सर्जरी पलमोनरी मेडिसिन जनरल मेडिसिन जनरल एंड इलेक्ट्रो लेप्रोस्कोपी और सर्जरी सर्जिकल ऑंकोलॉजी ट्रॉमा और इमरजेंसी ऑर्थोपेडिक और जॉइंट रिप्लेसमेंट न्यूरोलॉजी न्यूरोसर्जरी नेफ्रोलॉजी यूरोलॉजी क्रिटिकल केयर एवं एनेस्थीसिया गैस्ट्रोएंटरोलॉजी जी आई जी आई सर्जरी गायनेकोलॉजी प्लास्टिक और रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी इंटरनेशनल रेडियोलॉजी क्लीनिक क्लिनिकल पैथोलॉजी डेंटल और मैक्सिलोफेसियल सर्जरी एवं फिजियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन के साथ एडवांस कैथ लैेब न्यूरो माइक्रोस्कोप एडवांस्ड पलमोनरी लैब के साथ बॉडी बॉक्स फ्रॉम स्लीप नॉन इन्वासीव कार्डियक लैब सीटी स्कैन हेल्थ चेक अप की सुविधा उपलब्ध रहेगी श्री वेंकटेश हॉस्पिटल के सभी वर्गों के सभी मरीजों के लिए उपयुक्त दरों में एन ए बी मनको के हिसाब से उच्चतम देखरेख की सुविधा उपलब्ध है श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नवीनतम ए तकनीक के माध्यम से पेपरलेस हॉस्पिटल है जिसमें सभी मरीज अपने हेल्थ चेकअप रिकॉड्र्स बिना संभाले अपने फोन पर ही देख सकते हैं डॉ विनीत सैनी सीईओ डॉ संदीप चंद्राकर विशेषज्ञ प्रबंधन की टीम सेवाएं दे रही है और दावा करती है कि रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।