रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने बुधवार को नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के प्रथम तल पर महापौर कार्यालयीन कक्ष में बैठक ली। बैठक में नगर निगम अपर आयुक्त एवं नगर निगम सचिव विनोद पाण्डेय, जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, रमेश जायसवाल, एन. आर. चंद्राकर,रमेश शर्मा, दिनेश कोसरिया, सुशील कुमार चौधरी,जसदेव सिंह बाबरा,अरुण ध्रुव, जोन कार्यपालन अभियंताओं, सहायक राजस्व अधिकारियों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थिति रहे। बैठक में महापौर ने अधिकारियों को रायपुर नगर की सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट प्रबंधन व्यवस्था, रायपुर नगर पालिक निगम के हित की दृष्टि से राजस्व वसूली अभियान, वेंडर पॉलिसी पॉलिसी के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जोनवार जानकारी लेकर चर्चा एवं विचार – विमर्श करते हुए सभी जोन कमिश्नरों को लोकहित की दृष्टि से सुझाव दिये।