Join us?

छत्तीसगढ़

आईटीएम यूनिवर्सिटी को कॉस्मो एक्सपो-2024 में उच्च शिक्षामंत्री से मिला प्रथम उत्कृष्ट पुरस्कार

रायपुर। आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर को कॉस्मो एक्सपो-2024 में उच्च शिक्षा के अंतर्गत शैक्षणिक प्रदर्शन श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया है। श्रीराम बिजनेस पार्क रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे इंटरैक्टिव और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पहला स्थान जीतने पर आईटीएम यूनिवर्सिटी की महानिदेशक सुश्री लक्ष्मी मूर्ति ने माननीय शिक्षामंत्री के हाथों से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रहण किया। चार दिवसीय इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आईटीएम विवि के स्टूडेंट्स-टैलेंट और फैकल्टी विशेषज्ञता के बेहतरीन समन्वय से हुए विभिन्न स्पर्धाओं को यहाँ बेहद सराहा गया।

विवि के स्कूल ऑफ हॉस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट ने एक आकर्षक चॉकलेट फाउंटेन और कप केक सजावट प्रतियोगिता की मेजबानी की। स्टूडेंट्स अपराजिता सिंह, रोहनित, शेक मिराज, प्रियांश त्रिपाठी, राजीव सिंह, आमिर इमरान ने लीड किया। प्रोफेसर पूर्वा तावड़े, प्रोफेसर अमेय जानी, धर्मवीर धीर, डॉ. सौरभ द्विवेदी, सुश्री दीप्ति मिश्रा, फैकल्टी एवं एडमिशन टीम के सहयोग और मार्गदर्शन में इस संपूर्ण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कॉस्मो एक्सपो-2024 के समापन समारोह में उत्तम सेवाभाव के लिए एमबीए स्टुडेंट्स को रोटरी इंटरनेशनल से प्रशस्ति-पत्र प्रदान गया। इसके पहले भी आईटीएम विवि को स्टार्टअप, उद्यमिता और नवाचार के लिए माननीय राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन के मुख्यआतिथ्य में कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री -यंग इंडियंस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट पुरस्कार मिल चुका हैं। इसके अलावा 13600 से अधिक विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों की समीक्षा रैंकिंग करने वाली संस्था यूनी रैंक ने लगातार पिछले दो शैक्षणिक वर्षों में छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिष्ठित व टॉप उच्च शैक्षणिक संस्थानों की सूची में आईटीएम विश्वविद्यालय को प्रथम स्थान पर रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button