शहर में देर रात सफाई अभियान
रायपुर. रायपुर जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा की अगुवाई में नगर पालिक निगम रायपुर के निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग एवं सभी 10 जोनों के स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों के विभिन्न प्रमुख मार्गो, बाजारों में जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत रात्रिकालीन सफाई अभियान प्रतिदिन निरन्तरता से प्रगति पर है. रात्रिकालीन सफाई अभियान की सतत मॉनिटरिंग अपर आयुक्तगणों, उपायुक्त स्वास्थ्य, जोन कमिश्नरगणों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, सहायक जोन स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से की जा रही है. इसी क्रम में स्वच्छता कमांड़ों की सहायता से निगम जोन नम्बर 1 के क्षेत्र के अन्तर्गत रिंग रोड भनपुरी रोड, भनपुरी तालाब के किनारों, निगम जोन 10 के तहत न्यू राजेन्द्र नगर, अमलीडीह सहित विभिन्न सड़क मार्गो एवं बाजार क्षेत्रों में रोड की सफाई रात्रिकालीन स्वच्छता अभियान के तहत करवाई जाकर कचरा परिवहन करवाकर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत स्वच्छता कायम की गयी.