Join us?

छत्तीसगढ़

सावन में मनभावन फ़िल्म होगी ‘मोर बाई हाई फाई’: विजय मिश्रा

सावन में मनभावन फ़िल्म होगी ‘मोर बाई हाई फाई’: विजय मिश्रा

रायपुर। इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर बाई हाई फाई 26 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। फ़िल्म में विजय मिश्रा ‘अमित’ एक अहम् किरदार में नज़र आएंगे। मिश्रा कहते हैं- “नारियों के बढ़ते कदम को फिल्म में बेहद रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया गया है। शिक्षा से समाज में आए बदलाव का प्रभाव नारी समुदाय में परिलक्षित हो रहा है।जिसे स्टोरी में शामिल किया गया है।
निर्माता एवं बहुचर्चित अभिनेता प्रकाश अवस्थी ने ‘मोर बाई हाई फाई’ में नई टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया है। युवा निर्देशक नितेश लहरी के सशक्त निर्देशन से हरेक दृश्य और पात्र जीवंत हो उठे हैं। फिल्म की प्रमुख महिला किरदारों को जीते हुए अभिनेत्री सृष्टि देवांगन, दीपाली पांडे, प्रमिला रात्रे ने अपने सशक्त अभिनय से छत्तीसगढ़ी महिलाओं को हाई-फाई बनने का जबर्दस्त संदेश संप्रेषित किया है। अभिनय जगत के दीर्घ अनुभवी अनुपम वर्मा, योगेश अग्रवाल एवं क्रांति दीक्षित का अभिनय धांसू है।
विजय मिश्रा आगे कहते हैं- “मोर बाई हाई फाई” का फिल्मांकन विशुद्ध छत्तीसगढ़ी परिवेश में किया गया है। इसके गीतों को बड़ी खूबसूरती से मनमोहक नृत्यों में पिरोया गया है। बीच बीच में हास्य का जोरदार तड़का भी है। यह फिल्म दर्शकों को अंत तक बांधे रखने में कामयाब होगी।
उल्लेखनीय है कि ‘मोर बाई हाई फाई’ के महत्वपूर्ण किरदार विजय मिश्रा 1982 से छत्तीसगढ़ी रंगमंच चंदैनी गोंदा,सोनहा बिहान,कारी, लोरिक चंदा से सम्बद्ध रहे हैं। बतौर लेखक एवं उद्घोषक के रूप में भी उनकी खास पहचान है। ‘ले चलहूं अपन दुवारी’, ‘मया होगे रे’, ‘हमर पहुना’, ‘बहुरिया’, ‘मोहि डारे’ जैसी छत्तीसगढ़ी फिल्में कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button