Join us?

छत्तीसगढ़

रजिस्टर में ज्यादा और मौके पर मिले कम सफाई कर्मी, ठेकेदार पर जुर्माना

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित विशेष स्वच्छता अभियान के तहत चल रहे निरीक्षण के दौरान सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा संचालित जोन 8 के अटारी, जरवाय और डुमरतालाब सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों में गंदगी, अव्यवस्थता और फीडबैक मशीन बंद पाए जाने पर 30 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा द्वारा नागरिक सेवाओं के बेहतर प्रबंधन हेतु सभी जोन अधिकारियों को जो व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उसके तहत यह कार्यवाही की गई है।
जोन 08 के कमिश्नर अरूण ध्रुव के अनुसार इन तीनों सार्वजनिक शौचालयों का रख-रखाव सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किया जाता है। निरीक्षण के दौरान अटारी में बने सुलभ शौचालय में नल की टोटी टूटी पाई गई और सेनेटरी और फीडबैक मशीन बंद मिली, सफाई में भी लापरवाही देखते हुए 10 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया। इसी तरह जरवाय सुलभ शौचालय में नल की टोटी टूटी पाए जाने व सफाई नहीं होने पर 10 हजार तथा डुमरतालाब शौचालय का वॉश बेसिन, मिरर सही नहीं होने तथा फीडबैक मशीन बंद पाए जाने के कारण 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
जोन 08 में वार्ड क्र. 01 वीर सावरकर वार्ड में निरीक्षण के दौरान जगह-जगह गंदगी पाई गई और सफाई हेतु निर्धारित कर्मचारी संख्या में भी कम मिले, इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए सफाई ठेकेदार अनिल गेलारे 10 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया। सफाई ठेकेदार को कड़ा पत्र लिखकर सभी सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण देने तथा वार्ड में निर्धारित संख्या अनुरूप सफाई कर्मचारी तैनात करने के निर्देश जोन आयुक्त ने दिए है। स्वास्थ्य अधिकारियों से भी कहा गया है कि हर वार्ड में कर्मचारियों की नियत संख्या का पर्यवेक्षण कर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए, ताकि नागरिकों को असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button