
रामानुजगंज में हजारों फीट ऊंची श्री मालकेतु पर्वत पर विराजमान मां वैष्णोदेवी करतीं हैं, भक्तों की मुरादें पूरी
बलरामपुर । जिले के रामानुजगंज में हजारों फीट ऊंची श्री मालकेतु पर्वत की चोटी पर माता वैष्णोदेवी का मंदिर है। सात पहाड़ियों के बीच मां वैष्णोदेवी विराजमान है। इस मंदिर के बारे में ऐसी आस्था है कि जो भी श्रद्धालु सच्ची श्रद्धा के साथ मनोकामना लेकर यहां आते हैं, मां उनकी मुरादें पूरी करतीं हैं।

आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। आज सुबह से ही भक्तों का मंदिर में तांता लगने लगा है। पहाड़ी पर मां वैष्णो देवी के मंदिर की स्थापना 16 अप्रैल 2014 में की गई थी, लेकिन यहां 2014 से भी कई साल पहले से भक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंचते रहे हैं।
पहाड़ी मंदिर के पुजारी पवन पांडेय ने बताया कि, जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा के साथ यहां आते है, मां सबकी मुरादें पूरी करतीं हैं। हर साल नवरात्रि में यहां भक्तों का तांता लगा रहा है। श्रद्धालु यहां माता रानी के दरबार में दर्शन करने आ रहे है।
नवरात्रि में लगी भक्तों की भीड़
इस साल नवरात्रि में भी काफी दूर दराज से श्रद्धालु यहां माता रानी के दरबार में दर्शन करने आ रहे हैें। नवरात्रि की वजह से यहां काफी भीड़ देखी जा रही है. बीते कल अष्टमी को यहां पहाड़ी पर भंडारा का भी आयोजन किया गया।
दूसरे राज्यों से दर्शन करने आते हैं श्रद्धालु
रामानुजगंज में पहाड़ी पर माता वैष्णोदेवी का मंदिर है। इस मंदिर के बारे में काफी मान्यताएं प्रचलित है. नवरात्रि के दौरान यहां छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों झारखंड, बिहार और ओडिशा राज्यों से भी श्रृद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं। नवरात्र के दौरान यहां भक्तों का तांता लगा रहता है। पहले मंदिर तक पहुंचने के लिए कोई सुविधा नहीं था, लेकिन अब मंदिर तक सड़क निर्माण कराया गया है, जिससे श्रद्धालुओं के लिए मंदिर तक पहुंचना आसानी हो गया है।