अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महाआरती कर मिष्ठान प्रसादी का वितरण किया गया….
रायपुर। यह जानकारी संत कंवरराम नगर युवा परिषद के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मध्यानी व महासचिव अजय वलेचा ने सयुक्त रूप से दी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर संत कँवरराम नगर (कटोरा तालाब )स्तिथ संत कँवरराम चौक के पास वलेचा सदन पर शाम 5 बजे प्रभु श्री राम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती की गई व मिष्ठान प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने मिष्ठान प्रसाद ग्रहण कर प्रभु श्री राम जी के ध्वज लहराकर जयकारे लगाए व इस शुभ अवसर पर उपस्तिथ होकर प्रभु श्री राम के समक्ष अपनी हाजिरी लगाई । इस अवसर पर संत कंवरराम नगर युवा परिषद के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मध्यानी,महासचिव अजय वलेचा,कमल लखानी,जस्सू राहुजा, जय बजाज,भावेश वलेचा,लवीन वलेचा,संजय मोटवानी,पार्थ वलेचा,सुनील फगवानी,कपिल आचार्य,किशन मनुजा,मनोहर सोनी,वरुण वलेचा, कविता वलेचा,चाहत वलेचा,शकुंतला लखवानी,साहना आलिमचंदानी,सुनीता सचदेव, नेहा सचदेव,सरोज सोनी,पाखी वलेचा, सानवी वलेचा,गंगा वलेचा,दुर्गा वलेचा,सहित कई सेवादारियों ने सेवा कर प्रसाद वितरण कर अपना भाग्य बनाया।