नए साल के पहले दिन मंदिरों में उमड़े लोग
स्वास्थ्य कामना के साथ परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना
रायपुर। 1 जनवरी 2024 शहर के प्राचीन और ऐतिहासिक देवालयों में आज सुबह से ही आम लोगों की भीड़ दिखाई थी एक तरफ जहां लोग परिवार की सुख समृद्धि के लिए स परिवार प्रार्थना करने के लिए पहुंचे थे वहीं दूसरी तरफ वर्ष 2023 में की गई गलती की माफी के लिए और स्वस्थ कामना के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी साथ में पिकनिक स्पॉट पर्यटन स्थल में भी लोग नए वर्ष की खुशियां सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचे और उत्साहपूर्ण माहौल में मस्ती कर खुशियां बाटी जबकि सरकारी प्रतिष्ठान से लेकर निजी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी अधिकारी शुभकामनाएं देते दिखाई पड़े
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 के पहले दिन नगर के शीतला माता मंदिर महामाया मंदिर सहित कई प्राचीन ऐतिहासिक मंदिरों मे लोगों का दिन भर आना-जाना लगा रहा लोग फूल प्रसाद के साथ परिवार की स्वास्थ्य कामना और शुभ समृद्धि के लिए भगवान के चरणों में माथा टेक कर प्रार्थना की जबकि पुरखौती मुक्तांगन सहित महादेव घाट के लक्ष्मण झूला में नए साल की खुशियों को मनाने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे और परिवारी माहौल में नए साल का जश्न मनाया यही नहीं दिनभर होटल ढाबे रेस्टोरेंट सभी में चहल-पहल थी परिवार के साथ के अलावा युवाओं का समूह भी सेलिब्रेट करनी पहुंचा था जबकि कई लोग की सुबह देश से हुई 31 की देर रात तक नए वर्ष के जश्न में सेलिब्रेट करने वाले लोग देर से उठे और थकान मिटाते दिखाई दिए अमूमन हर साल नए वर्ष के अवसर पर खुशियां इसी तरह से आम लोग सेलिब्रेट करते रहे हैं लेकिन इस साल यह सेलिब्रेशन अलग है क्योंकि एक तरफ छत्तीसगढ़ में नई सरकार ने स्वरूप ले लिया है तो वहीं दूसरी तरफ जनवरी माह से कई प्रतियोगी परीक्षा और कॉलेज स्तर की परीक्षाएं आरंभ हो रही है यहां तक की कॉलेज स्कूल में वार्षिक उत्सव की भी धूम मची हुई है सभी संस्थाओं में वार्षिक खेलकूद के साथ अन्य कार्यक्रम चल रहे हैं ऐसे में नया वर्ष की उत्साह और जमकर लोगों में छलक रहा है कई परिवार घर पर ही रहकर खुशियां मनाते रहे और साल भर की दुख और सुख की बातें सेलिब्रेट करते रहे जबकि कॉलेज स्कूल में पढऩे वाले बच्चे मॉल थिएटर और अन्य जगहों पर जाकर अपनी खुशियों को नए साल के साथ सेलिब्रेट किया
वृद्ध आश्रमों में भी हलचल
राजधानी के प्रमुख वृद्ध आश्रमों में भी कई सामाजिक संस्थाओं ने जाकर नई साल की खुशियां सेलिब्रेट की और बुजुर्ग लोगों को फल और आदि सामानों का वितरण किया इस तरह सामाजिक संस्थाओं को प्रकार बुजुर्गों को पारिवारिक दिनों की याद आ गई और आंखों से आंसू छलक पड़े
बाग बगीचों में जमी महफिल
दोस्तों और परिवार के साथ कई लोग लोग रायपुर के प्रमुख बाग बगीचों में पहुंचे और पिकनिक बनाकर नए साल का सेलिब्रेशन किया इस दौरान बाग बगीचों में हलचल से साल भर सन्नाटा रखने वाले बाग बगीचों में भी हलचल थी कई गरीबों को रोजगार मिल रहा था जो इन जगहों पर छोटी गुमटियां लगाए हुए थे।