श्री रामचंद्र के जीवन प्रसंगों पर बनी चित्र प्रदर्शनी स्वदेशी मेला में बनी आकर्षण का केंद्र
श्री रामचंद्र के जीवन प्रसंगों पर बनी चित्र प्रदर्शनी स्वदेशी मेला में बनी आकर्षण का केंद्र
रायपुर। 500 से अधिक वर्षों के संघर्ष पश्चात अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान राम लला की स्थापना से आज संपूर्ण भारत राममय हो चुका है । इस अवसर पर संस्कार भारती छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में विभिन्न चित्रकारों ने भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन चरित्र को प्रदर्शित करती हुई चरित्रावली , साइंस कालेज मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला में प्रदर्शित की । इसके पूर्व 22 जनवरी को श्री राम मंदिर रायपुर के प्रांगण में तथा 14 जनवरी को भिलाई के सिविक सेंटर में प्रदेश भर से आये कलाकारों ने कार्यशाला में भाग लेकर चित्रों को तैयार किया।
उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन छत्तीसगढ़ राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा ने किया और कलाकारों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर, प्रांतीय सह महामंत्री संस्कार भारती छत्तीसगढ़ ने अतिथियों को बताया कि यह प्रदर्शनी हमारे संस्कार भारती के रायपुर ,भिलाई ,दुर्ग , बिलासपुर , राजनांदगांव ,खैरागढ आदि स्थानों से आये चित्रकारों द्वारा बनाये गये हैं । प्रदर्शनी तैयार करने में प्रसिद्ध चित्रकार भोजराज धनगर रायपुर और अंकुश देवांगन भिलाई की प्रमुख भूमिका रही ।
स्वदेशी मेला में संस्कार भारती छत्तीसगढ़ द्वारा लगाए चित्र कला प्रदर्शनी के आकर्षण का केंद्र बने हैं ।