स्वच्छता कार्यक्रम से आम लोगों को जोड कर चलाया जाएगा जनजागरूकता अभियान : महापौर
एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले 446 शहरों में रायपुर को मिला 12वां रैंक, 10 लाख से अधिक पॉपुलेशन वाले शहरों में यथावत रहा 11 वां रैंक 0
रायपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के राष्ट्रीय पुरस्कारों में छत्तीसगढ़ राज्य सहित राजधानी रायपुर को उत्कृष्ट स्थान प्राप्त हुआ है। छत्तीसगढ़ राज्य, जहां देश के सर्वश्रेष्ठ तीन राज्यों में स्वच्छतम राज्य के रूप में सम्मानित हुआ है, वहीं राजधानी रायपुर को राज्य के स्वच्छतम शहर का तमगा मिला है। दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों आज प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य का स्वच्छता पुरस्कार ग्रहण किया, साथ ही केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने उप-मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव की उपस्थिति में रायपुर महापौर एजाज ढेबर व नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा को राज्य के स्वच्छतम शहर का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के प्रथम तल पर महापौर एजाज ढेबर ने महापौर कार्यालयीन कक्ष में नगर निगम एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, सुन्दर लाल जोगी, एमआईसी सदस्य प्रतिनिधि राधेष्याम विभार, निगम अपर आयुक्त एवं सचिव विनोद पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता स्वच्छ भारत मिषन रधुमणी प्रधान की उपस्थिति में रायपुर शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में छ.ग. राज्य सहित सम्पूर्ण भारत में राष्ट्रीय पुरस्कार के रूप में मिले गौरव के संबंध में जानकारी दी । नई दिल्ली के प्रगति मैदान में निर्मित भारत मंडपम कला केन्द्र में आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा कर राज्य एवं शहरों को सम्मानित किया गया। राजधानी रायपुर को छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला है। इसके अलावा गार्बेज फ्री सिटी सर्टिफिकेशन में 5 स्टार रैंकिंग पाने वाले टॉप 10 शहरों में रायपुर शामिल रहा। एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले भारत के 446 शहरों में रायपुर को 12वां रैंक प्राप्त हुआ है. साथ ही 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले देश के स्वच्छतम शहरों में रायपुर की 11वीं रैंकि रही। इस रैंकिंग में रायपुर केवल । अंक से दसवें स्थान पर आने से चूका है, क्योंकि 10वां स्थान पाने वाले चंडीगढ़ को 8541.10 एवं रायपुर को 8540.20 अंक प्राप्त हुआ है। इस सर्वेक्षण में 5 स्टार हेतु 1175 अंक, वॉटर प्लस हेतु 1125 अंक, स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु 6240.20 अंक इस प्रकार कुल 8540.20 अंक प्राप्त हुए हैं। रायपुर को सर्विस लेवल प्रोग्रेस में 93.11 प्रतिशत ओ.डी.एफ. ़़, जी.एफ.सी. 5 स्टार वाटर प्लस सर्टिफिकेशन में 92 प्रतिशत एवं सिटीजन फीडबैक में 80.27 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने रायपुर शहर को राष्ट्रीय स्तर पर मिले पुरस्कार के लिए शाबाशी दी है। महापौर एजाज ढेबर व आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने रायपुर के नागरिकों व रायपुर नगर निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, विशेषकर सफाई मित्रों को उनके बेहतर सेवाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।