वर्ष 2022-23 में वाटर प्लस श्रेणी, गार्बेज फ्री सिटी सर्वेक्षण में रायपुर को 5 स्टार रेटिंग
रायपुर । केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 हेतु रायपुर को वाटर प्लस श्रेणी में सर्वेक्षण में घोषित किया गया है जबकि विगत 3 वर्षों से ओडीएफ प्लस-प्लस का सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार केन्द्र सरकार द्वारा प्रति वर्ष किये जाने वाले गार्बेज फ्री सिटी के सर्वेक्षण में वर्ष 2023 में रायपुर को 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। विगत 2 वर्षो से रायपुर को 3 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई थी। गार्बेज फ्री सिटी के अंतर्गत कचरे से मुक्त शहर की रेटिंग केन्द्र सरकार द्वारा फील्ड सर्वे कर प्रति वर्ष की जाती है। गार्बेज फ्री सिटी में केन्द्र सरकार के सर्वेक्षण में रायपुर को 5 स्टार रेटिंग दिये जाने एवं केन्द्र सरकार के सर्वेक्षण में वाटर प्लस सर्टिफिकेट रायपुर को मिलने पर राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने समस्त राजधानीवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होने कहा है कि रायपुर शहर को केन्द्र सरकार के सर्वेक्षण में वाटर प्लस श्रेणी एवं 5 स्टार रेटिंग गार्बेज फ्री सिटी के सर्वेक्षण में मिलना प्रसन्नतादायक है एवं यह नगर पालिक निगम रायपुर के सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों के लगातार प्रयासो एवं कार्यो के साथ सभी राजधानीवासियों के निरंतर रायपुर को स्वच्छ रखने सकारात्मक सोच के साथ दिये गये सहयोग का प्रमाण है। रायपुर नगर निगम ने छ.ग. शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सहित केन्द्र सरकार के निर्देषों के अनुरूप निर्धारित मानको के अनुरूप अच्छी तरह कार्य संपदान कर सफलता अर्जित की है। महापौर एजाज ढेबर आज नगर निगम के एमआईसी सदस्य प्रतिनिधि राधेष्याम विभार सहित रायपुर के माना हवाई अड्डे से रायपुर हेतु पुरस्कार लेने नई दिल्ली रवाना हुए जहां दिनांक 11 जनवरी 2024 गुरूवार को रायपुर को राष्ट्रपति के करकमलों से केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री की उपस्थिति में भारत सरकार द्वारा 5 स्टार रेटिंग एवं वाटर प्लस सिटी के सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया जायेगा । महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने बताया कि रायपुर शहर विगत 3 वर्षो से ओडीएफ प्लस प्लस का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद वर्ष 2022-23 में वाटर प्लस सिटी श्रेणी में केन्द्र सरकार के सर्वेक्षण में सम्मिलित किया गया है। रायपुर को तालाबों एवं खुली जगहों पर खुले में शौच को रोककर ओडीएफ फ्री शहर बनाया गया है। सभी माहल्लों, वार्डो में सुलम शौचालयों की व्यवस्था एवं निजी घरों में शौचालयों का निर्माण कराया गया है। शहर के नाली , नालों के गंदे पानी का ट्रीटमेंट कर पुर्नउपयोग के लिए 4 नग एसटीपी का निर्माण किया गया है। निमोरा एसटीपी- 90 एमएलडी, कारा एसटीपी 35 एमएलडी , चन्दनीडीह एसटीपी 75 एमएलडी , भाटागांव एसटीपी 06 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाकर चालू किया गया है। महापौर एवं आयुक्त ने बताया कि घरों एवं सार्वजनिक शौचालयों के सेप्टिक टैंक के मल एवं पानी का ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्धिकरण कर पानी का पुर्नउपयोग गार्डन, निर्माण कार्य, फैक्ट्रियों में किया जा रहा है। वाटर प्लस का सर्वे टीम के द्वारा सभी सामुदायिक, सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था का सर्वे किया जाता है। महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने बताया कि गारबेज फ्री सिटी का सर्वेक्षण केन्द्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष कराया जाता है। नगर पालिक निगम, रायपुर को गत 02 वर्षों से 3 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई थी। जिसमें इस वर्ष 2023 में रायपुर को 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। गारबेज फ्री सिटी अंतर्गत कचरे से मुक्त शहर के रेटिंग केन्द्र सरकार द्वारा फिल्ड सर्वे कर की जाती है। रायपुर में कचरों का कलेक्शन डोर-टू-डोर करके सकरी प्लांट में परिवहन कर वैज्ञानिक तरीके से निश्पादन किया जाता है। शहर को सुन्दर एवं स्वच्छ रखने के लिए विभिन्न स्थलों में वाल पेंटिंग एवं छोटे-छोटे लैंड स्केपिंग कर सौंदर्यीकरण किया गया है। व्यवसायिक स्थलों / बाजार क्षेत्र में दो बार सफाई, रात्रिकालीन सफाई तथा कचरा एकत्रीकरण कर उसका उचित परिवहन एवं निष्पादन किया जा रहा है। मुख्य मार्गों में मशीनीकृत रोड स्वीपिंग का कार्य करते हुए सड़क डिवाइडर तथा संकेतक बोर्ड की धुलाई व सफाई कार्य किया जा रहा है। सकरी प्लांट में वैज्ञानिक पद्धति से कचरों का निश्पादन किया जा रहा है। तालाबों एवं घाटों की साफ-सफाई नियमित रूप से की जाती है।