Join us?

छत्तीसगढ़

सिंधी काउंसिल ने राम मंदिर वीआईपी रोड में पूजा अर्चना की

रायपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा राम मंदिर वीआईपी रोड में आज विशेष पूजा अर्चना की सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है पूरा देश राममय हो गया है सभी से आग्रह 22 जनवरी को अपने अपने घरों में पांच दिए जलाकर राम जी की चौपाई पड़े हम अपने आप को भाग्यशाली महसूस कर रहे है और ईश्वर से प्रार्थना करके बिनती किए है किसी को कष्ट न हो सब का जीवन सुखमय रहे महिला विंग महामंत्री राशि बलवानी ने कहा आज पूजा पंडित आशुतोष महाराज ने पूजा करके पाठ किया सभी महिला विंग ने उत्साह से राम भजन गाए और सब ने मंदिर में प्रसाद ग्रहण किया आज से हम अपील करते है

सब अपने घरों में राम का पाठ करे और राम भजन सुने आज के पूजन में सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ महिला विंग महामंत्री राशि बलवानी, डॉ एन डी गजवानी,मुकेश पंजवानी,मोहन वल्याणी,निलेश तारवानी,विशाल नारंग,जीतू लोहाना,महेश खिलनानी,गौतम रेलवानी,नीलम कुकरेजा,सोनिया निंज्याजी,जूही दरयानी,कशिश खेमानी,रिया जयसिंघानी,सीमा बड़वानी, किरन ठाकुर,ममता बड़वानी,दीक्षा रमानी,अनिता मेघानी,आशा सचदेव,भावना चंदानी,भूमि कृष्णानी,कविता कुकरेजा,प्रीत आहूजा एवम अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button