Join us?

छत्तीसगढ़
Trending

आरएसएस कार्यालय पर पथराव, पुलिस ने जांच की शुरू

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के सीहोर शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय पर शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि को कथित तौर पर पथराव किया गया। घटना में किसी के भी घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी विकास खिची ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार आधी रात के आसपास आरएसएस कार्यालय पर कथित पथराव की सूचना मिली। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोगों ने आरएसएस कार्यालय की बिजली बंद कर दी और फिर पथराव किया। उन्होंने बताया कि उस समय कार्यालय में कुछ आरएसएस कार्यकर्ता मौजूद थे।

कुशवाह ने कहा कि पुलिस को सूचना दी गयी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) मयंक अवस्थी और अन्य पुलिस अधिकारी आरएसएस कार्यालय पहुंचे। कुशवाह ने कहा कि जिन लोगों ने पथराव किया, वे शहर का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button