विशेष
Trending

अनोखा स्टार्टअप, चाय पीने के बाद ग्राहक खा जाते हैं कप

चाय पीने के बाद कप खा जाओ, पर्यावरण संरक्षण का उत्तम साधन

प्रयागराज । पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से महाकुंभ—2025 पूर्ण रूप से पर्यावरण के अनुकूल हो, इसके लिए संतों, महंतों, आचार्यो, महामण्डलेश्वरों व शंकराचार्यो के साथ ही कुंभ क्षेत्र के दुकानदार भी कटिबद्ध हैं। महाकुंभ में काशी से पधारे एक दुकानदार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अनुठी पहल की है। इनकी पहल सभी श्रद्धालुओं को खूब भा रहा है। यह दुकान पर्यावरण के साथ स्वच्छता का भी संदेश दे रहा है। कुंभ क्षेत्र को कूड़ा—कचरा से बचाने के लिए इन्होंने ‘चाय पियो-कप खा जाओ’ का एक अनूखा व नया मॉडल विकसित की है। महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर-19 में शंकराचार्य चौराहे पर इस चाय दुकान की खूब चर्चा हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें : मूंगदाल से बनाएं टेस्टी और हेल्दी डिशेज

ये खबर भी पढ़ें : खराब मौसम के बीच चमोली में महसूस हुए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

दुकानदार पुनीत दुबे बताते हैं कि ‘चाय पियो, कप खा जाओ’ पर्यावरण संरक्षण के साथ ही स्वच्छता का सबसे उत्तम साधन है। श्रद्धालुओं को बनारसी चाय की चुश्की व कप का चॉकलेटी स्वाद खूब भा रहा है। पर्यावरण संरक्षण प्रेमी भी इस पहल की खूब प्रशंसा कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए लास्ट डेट बढ़ी

बाबा भोले की नगरी काशी के पांडेयपुर निवासी पुनीत दुबे ने शंकरार्य चौराहे पर ‘द टेस्ट ऑफ बनारस’ के नाम से चाय एवं जलपान की दुकान खोली है। इस दुकान पर कुंभ क्षेत्र के श्रद्धालु जहां सुबह-सुबह बनारसी कचौड़ी, पुड़ी व सब्जी खा रहे हैं,वहीं चाय की चुश्की के साथ ही चॉकलेटी कप का स्वाद भी ले रहे हैं। यह पर्यावरण संरक्षण के लिए चाय की कप का ऐसा मॉडल लेकर आए हैं। जिसे चाय का स्वाद लेने के बाद उसे आप खा सकते हैं। वह जहां पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं, वहीं मेला क्षेत्र को कूड़ा व कचरा से बचा भी रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : राहा कपूर ने पैपराजी को दिया फ्लाइंग किस, वीडियो वायरल

तीन अलग-अलग स्वाद के हैं चॉकलेटी कप

दुकानदार पुनीत दुबे ने बताया कि वाराणसी शहर के एक व्यवसायी ने कोन के माध्यम से चॉकलेट, इलायची एवं वनीला फ्लेवर में यह कप तैयार किया है। इसकी आकृति मिट्टी की कुल्हड़ जैसी है, मानो कुल्हड़ में चाय पी रहे हो। चाय की चुश्की ले रहे डॉ रणजीत मिश्र ने कहा कि मजा आ गया। सिर्फ 20 रूपये में चाय व चॉकलेट दोनों का आनंद है।

ये खबर भी पढ़ें : सुनीता ने बताया कैसा है गोविंदा संग उनका रिश्ता

इस बनारसी चाय ने बनारस की याद ताजा कर दी। इस कुल्हड़ की आकृति वाले कप में चाय पीने का एक अलग ही आनन्द है। इस चाय में जवानी व बचपना दोनों की यादें समाहित है। चाय पीने से किशोरावास्था तो कप खाने के बाद बचपन की यादें ताजी हो जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कप को खाने के बाद बचपन की चॉकलेट खाने का एक अलग ही मजा है।

ये खबर भी पढ़ें : नई कार खरीदने के दौरान इन 6 चीजों का रखें ध्यान

दुकानदार पुनीत दुबे ने बताया कि योगी सरकार की पॉलीथीन मुक्त अभियान और पर्यावरण के लिए यह चाय की कप अति उपयोगी साबित होगी। हालांकि चाय कीमत थोड़ी महंगी जरुर है, लेकिन भविष्य में यह अति उपयोगी साबित होगी। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ मेला क्षेत्र में जब से मेरी दुकान खुली है, इसकी मांग लगातार बढ़ रही है। प्रशासनिक अधिकारी भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : OnePlus 13 सीरीज को भारत में 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा,फीचर्स के साथ लीक हुई कीमत

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Honda की Bikes और Scooters पर बंपर ऑफर – जानें पूरी डिटेल अनार जूस सेहत ही नहीं, त्वचा को भी बनाए खूबसूरत नए UPI नियम लागू : UPI से पेमेंट फेल हो तो करें ये काम LSG vs PBKS Match Highlights 2025 – पंजाब की धमाकेदार जीत