राज कपूर जी के जन्मदिन पर 100वां फिल्म फेस्टिवल, कपूर खानदान मिले माननीय प्रधान मंत्री जी से

credit - Social media

credit - Social media

राज कपूर की जन्म शताब्दी समारोह से पहले कपूर खानदान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे

credit - Social media

11 तारिक की सुबह करीना कपूर,नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी,और परिवार के अन्य सदस्यों ने मोदी जी के साथ अपनी मुलाकात की कई तस्वीरें पोस्ट कीं।

credit - Social media

कपूर परिवार की बहू आलिया भट्ट ने भी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात के खास पल पोस्ट किए।

credit - Social media

राज कपूर जी के शाश्वत प्रभाव और उनकी विरासत के बारे में बहुत सारी बातें हुईं! 

credit - Social media

सैफ अली खान ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि वह पहले प्रधानमंत्री हैं जिनसे उनकी मुलाकात हुई है। 

credit - Social media

बातचीत के दौरान करीना कपूर खान ने पीएम मोदी से तैमूर और जेह के लिए ऑटोग्राफ मांगा।

credit - Social media

प्रधानमंत्री ने सैफ से ये भी कहा,"मैं आपके पिता से मिला था और मुझे लगा था कि आज तीसरी पीढ़ी से भी मिलूंगा। लेकिन आप उन्हें लेकर नहीं आए।"

credit - Social media

कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री मोदी को राज कपूर फिल्म महोत्सव के लिए आमंत्रित किया, जिसमें उनकी 10 प्रतिष्ठित फिल्में 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी।