Google Play Store से हटाए गए 300 खतरनाक ऐप्स

credit - Social media

credit - Social media

गूगल ने प्ले स्टोर से 300 ऐप्स हटाए, जो 60 मिलियन बार डाउनलोड हो चुके थे और यूजर डेटा चुरा रहे थे।  

credit - Social media

ये ऐप्स Android 13 की सिक्योरिटी बायपास कर पर्सनल जानकारी चुरा रहे थे, जिससे यूजर्स को बड़ा खतरा था।  

credit - Social media

IAS Threat Lab ने खुलासा किया कि ये ऐप्स Vapor नामक बड़े फ्रॉड ऑपरेशन का हिस्सा थे।  

credit - Social media

ये ऐप्स फिशिंग अटैक्स से यूजर्स की क्रेडिट कार्ड डिटेल्स भी चुरा रहे थे, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था।  

credit - Social media

इन ऐप्स ने 200 मिलियन फेक ऐड रिक्वेस्ट्स जनरेट किए, जिससे विज्ञापनदाताओं को भारी नुकसान हुआ।  

credit - Social media

ये ऐप्स हेल्थ, ट्रैकिंग, QR स्कैनर और वॉलपेपर ऐप्स के रूप में छिपे थे, जिससे यूजर्स इन्हें पहचान नहीं सके।  

credit - Social media

ये ऐप्स हेल्थ, ट्रैकिंग, QR स्कैनर और वॉलपेपर ऐप्स के रूप में छिपे थे, जिससे यूजर्स इन्हें पहचान नहीं सके।  

credit - Social media

कुछ ऐप्स नाम बदल लेते थे और बैकग्राउंड में बिना पता चले चलते रहते थे, जिससे इन्हें डिटेक्ट करना मुश्किल था।  

credit - Social media

यूजर्स को तुरंत अपने फोन के इंस्टॉल्ड ऐप्स चेक करने चाहिए और संदिग्ध ऐप्स को डिलीट कर देना चाहिए।  

credit - Social media

हमेशा ट्रस्टेड डेवलपर्स के ऐप्स डाउनलोड करें, रिव्यू पढ़ें और इंस्टॉलेशन से पहले ऐप परमिशन्स चेक करें।