"7 से 13 अप्रैल: किसकी चमकेगी किस्मत, किसे रहना होगा सतर्क?

credit - Social media

credit - Social media

मेष (Aries) - इस सप्ताह काम को लेकर तनाव रह सकता है। शांत रहकर अपने लक्ष्यों पर ध्यान दें।

credit - Social media

वृषभ (Taurus)-अपने आप को ज़रूरत से ज़्यादा काम में न झोंकें। थोड़ा समय खुद के लिए भी निकालें।

credit - Social media

मिथुन (Gemini)- दोस्तों के साथ समय बिताने से मन हल्का होगा। नए अवसर दस्तक दे सकते हैं।

credit - Social media

कर्क (Cancer)-भावनात्मक रूप से खुद को थका हुआ महसूस कर सकते हैं। परिवार से बात करना सुकून देगा।

credit - Social media

सिंह (Leo)- आपकी एनर्जी दूसरों को भी प्रेरित करेगी। पर खुद को थकान से बचाना ज़रूरी है।

credit - Social media

कन्या (Virgo)- अत्यधिक काम की वजह से मानसिक थकावट हो सकती है। योग और मेडिटेशन मदद करेंगे।

credit - Social media

तुला (Libra)- काम और निजी जीवन में संतुलन ज़रूरी है। खुद को बार-बार साबित करने की ज़रूरत नहीं।

credit - Social media

वृश्चिक (Scorpio)- प्लानिंग के बिना कोई बड़ा कदम न उठाएं। खुद पर विश्वास रखें और जल्दबाज़ी से बचें।

credit - Social media

धनु (Sagittarius)- नई जिम्मेदारियाँ मिल सकती हैं। संयम से काम लेंगे तो सफलता मिलेगी।

credit - Social media

मकर (Capricorn)- बहुत ज़्यादा काम का बोझ लेने से सेहत पर असर पड़ेगा। समय निकालकर खुद को आराम दें।

credit - Social media

कुंभ (Aquarius)- हर किसी को खुश करने की कोशिश मत कीजिए। अपने लिए भी सोचें और सीमाएँ तय करें।

credit - Social media

मीन (Pisces)- क्रिएटिव कामों में मन लगेगा। थकान से बचने के लिए बीच-बीच में ब्रेक लें।