आपको मालामाल बना सकती है चांदी की एक डिब्बी, बस रखना होगी ये चीज.....

कहा जाता है कि अगर आप चांदी की डिब्बी में पानी भरकर उसे घर में रखी हुई तिजोरी में रखते हैं तो आपको धन लाभ होगा

लेकिन उसके लिए पहले आपको दिए गए इन उपायों को करना होगा

सबसे पहले आपको चांदी की डिब्बी में पानी भरकर उसे तिजोरी में रखना होगा फिर जब वो रखा हुआ पानी सूख जाये तो उसके बाद आपको फिर से दोबारा पानी भरना होगा.

चतुर्थ में राहु हो तो डिब्बी में शहद भरकर आपको अपने घर के बाहर जमीन में उसे दबाना होगा

फिर सप्तम में राहु हो तो डिब्बी में नदी का जल भरकर उसमें चांदी का एक टुकड़ा डालकर घर में रखें. तिजोरी में रखने वाली डिब्बी से आपको धन लाभ होगा

साथ ही आप एक चांदी की डिब्बी लेकर उसमें हल्दी भर दें और इसे मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें. इस डिब्बी के ऊपर लाल सिंदूर लगाएं और फिर इसे अपनी तिजोरी में रख दें ऐसा भी करने से आपको धन लाभ होगा

वहीं लाल किताब में बताया है कि अगर चांदी की डिब्बी के अंदर नागकेसर के फूल को आप रखते हैं तो ऐसा करने से घर में पैसों की बरकत होती है.