होंठों के ऊपर कालेपन से है परेशान? करें ये इस्तेमाल

लड़कों से लेकर लड़कियों तक में ये देखा जाता है कि उनके होंठों के आसपास का एरिया चेहरे के मुकाबले हल्का काला होता है, जिसका कारण होता है फेस के उस एरिया पर मेलेनिन का अधिक उत्पादन होना।

दही और बेसन में मिलाएं हल्दी

इस सब्जी का रस दिखाएगा कमाल

कच्चा दूध और हल्दी का इस्तेमाल

वैसे तो इसका मेन कारण मेलेनिन का बढ़ना है, लेकिन और भी कई कारण हैं, जो होंठों के ऊपर के एरिए को काला करते हैं। जैसे बार-बार होंठों को लिक करना और ज्यादा समय तक धूप में रहना हो सकता है।

इससे स्किन पिग्मेंटेशन की समस्या बढ़ सकती है। इसके अलावा, जब भी बाहर निकलें तो सनस्क्रीन जरूर लगाएं। पेरि ओरल पिग्मेंटेशन के इलाज के लिए आपको डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए, कभी भी खुद से कोई दवा ना इस्तेमाल करें।