सावधान हो जाइए ? अगर पेट्रोल और डीजल भरते वक़्त करते है ये गलतियां
credit - Social media
अगर आपके पास कार या मोटरसाइकिल या स्कूटर है, तो वाहन के टैंक में पेट्रोल या डीजल भरवाते समय पेट्रोल पंप पर आपको कई सावधानी बरतने की जरूरत है।
credit - Social media
कई हम ध्यान नहीं देते और वहां पर आपके साथ धोखा भी हो जाता है।
credit - Social media
पेट्रोल पंप पर वाहन में तेल भरवाते समय अक्सर कुछ गलतियां करते हैं, जिसकी कीमत भी चुकानी पड़ती है।
credit - Social media
आइए जानते है कोन कोन सी बातों पर आपको ध्यान देना चाइए
credit - Social media
गाड़ी में तेल डलावते समय हमेशा इंजन को ऑफ रखें। वरना इंजन में आग लगने की घटना भी सामने आ चुकी हैं।
credit - Social media
गाड़ी में तेल डलवाने के वक़्त खास ध्यान रखे जीरो पर कई बार ऐसे स्केम की खबर आचुकी है।
credit - Social media
जब भी पेट्रोल पंप पर जाते हैं तो आपने ये तो देखा ही होगा इसलिए जब भी आप तेल भरवाने जाएं तो उस समय पेट्रोल पंप पप पर फोन का इस्तेमाल और सिगरेट का सेवन न करें।
credit - Social media
इये सलाह दी जाती है कि ऑटो कट ऑफ होने के बाद फिर से तेल डलवाने से बचें।
credit - Social media
कई बार तो ऐसा होता है कि आपके पास वाले पेट्रोल पंप की कीमत आगे मिलने वाली पंप की तुलना में अधिक होती है। इसलिए तेल का सही दाम ज़रूर पता रखे।