कार के पुराने टायर से सजाएं गार्डन
इनसे अपने गार्डन की शोभा बढ़ा सकते हैं. गार्डन को आप कलरफुल भी बना सकते हैं. सबसे पहले कार के टायर को अलग-अलग कलर से पेंट कर लें. उस पर पेंटिंग या चित्र भी बना सकते हैं. अब इसमें रंग-बिरंगे फूल लगा दें.. आपके गार्डन की खूबसूरती इतनी बढ़ जाएगी कि आप खुद भी नजरें नहीं हटा सकेंगे