हीरो एक्सपल्स 210 की डिलीवरी मार्च से होगी शुरू
credit - Social media
credit - Social media
नई हीरो एक्सपल्स 210 को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया था।
credit - Social media
इस एडवेंचर बाइक की बुकिंग अगले महीने शुरू होगी और मार्च में डिलीवरी की योजना है।
credit - Social media
हीरो ने नई एक्सपल्स 210 की कीमत एक्सपल्स 200 से लगभग 24,000 रुपये अधिक रखी है, जो एक महत्वपूर्ण वृद्धि है।
credit - Social media
इससे हमें विश्वास होता है कि कंपनी कुछ समय तक दोनों बाइकों को बेचने की योजना बना रही है, जो कि सही भी है।
credit - Social media
एक्सपल्स 210 को 210 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन से शक्ति मिलती है।
credit - Social media
इंजन की क्षमता में वृद्धि और छठे गियर के जुड़ने से राजमार्ग पर अच्छी सवारी क्षमता प्राप्त होगी
credit - Social media
इसके अलावा, ब्रेकिंग हार्डवेयर में डुअल-चैनल एबीएस के साथ फ्रंट और रियर डिस्क शामिल हैं।
credit - Social media
एक्सपल्स 210 दो रंगों में बेची जाएगी - टॉप-एंड वेरिएंट में सिल्वर और काला, तथा बेस मॉडल लाल और सफेद रंग में आएगा।
Learn more