स्कूल के भरोसे न रहें, अपने बच्चे को खुद सिखाएं ये आदतें

बड़ों के बीच में ना बोलें बच्चों को ये बात सिखाना बहुत जरूरी है कि आप कभी भी दो लोगों के बीच में ना बोलें, उन्हें बताएं बातों के बीच डिस्टर्ब करना गलत बात होती है. लेकिन फिर भी अगर आपको कुछ बताना है तो इसके लिए आप थोड़ा इंतजार करें

बिना इजाजत किसी भी चीज को न छुएं बच्चों को ये शिक्षा देना बहुत जरूरी है कि कभी भी किसी चीज को बिना परमिशन के नहीं छूना चाहिए या इस्तेमाल में नहीं लेना चाहिए. क्योंकि अगर उन्हें बचपन में ही ये आदतें सिखा दी जाएंगी तो आगे चलकर वे दूसरों की पर्सनल बातों और लाइफ में इंटरफेयर नहीं करेंगे

शेयर करना सिखाएं बच्चों को शेयर करना जरूर सिखाना चाहिए. क्योंकि उन्हें अगर आप शेयर करना सिखाएंगे तो उन्हें आगे चलकर सेंस ऑफ केयर और शेयर की भावना आएगी

अपने टर्न का इंतजार करना अगर आप अपने बच्चे में पेशेंस डेवलप करना सिखाना चाहते हैं तो उन्हें अपनी बारी यानी टर्न का इंतजार करवाना सिखाएं. चाहे वो खाने का इंतजार करना हो या फिर खेलते समय अपने चांस के लिए इंतजार करना हो

रिस्पेक्ट करना सिखाएं अपने बच्चों को हमेशा रिस्पेक्ट से बात करना सिखाएं और उन्हें बचपन से ही बड़ों से या दोस्तों से इज्जत से बात करना सिखाएं. क्योंकि वे जब बड़े होंगे तो लोगों के साथ पोलाइट वे में बात करेंगे

बिना इजाजत किसी भी चीज को न छुएं बच्चों को ये शिक्षा देना बहुत जरूरी है कि कभी भी किसी चीज को बिना परमिशन के नहीं छूना चाहिए या इस्तेमाल में नहीं लेना चाहिए. क्योंकि अगर उन्हें बचपन में ही ये आदतें सिखा दी जाएंगी तो आगे चलकर वे दूसरों की पर्सनल बातों और लाइफ में इंटरफेयर नहीं करेंगे