इस सर्दी के मौसम में बीमार होने से कैसे बचे? आइये जानते हैं
credit - Social media
credit - Social media
सर्दियों के मौसम में अक्सर हम लोग सर्दी खासी और इंफेक्शन जैसे समस्याओं से गुजरते है।
credit - Social media
आगर हम आपने खान पान में सुधार लाएं तो हम इन बीमारियों से छुटकारा पा सकते है।
credit - Social media
आपने शरीर को फिट रखने के लिए हम सब्जी, फल कहते है,लेकिन सर्दियों मै कुछ अयसे ड्राई फ्रूट्स है जो आपके शरीर को फिट रखने में मदद करता है।
credit - Social media
आज हम आपको बताएंगे कौन का ड्राई फ्रूट आपके शरीर को फिट रखता है।
credit - Social media
अखरोट एक येसा ड्राई फ्रूट् है जिसका तासीर गर्म होती है, अखरोट में मैग्नेशियम, हेल्दी फेट, विटामिन ई, जैसे पोषक तत्वों होते है जो आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है।
credit - Social media
बादाम की तासीर गर्म होती है, इसमें मौजूद प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, हेल्दी फेट जैसे तत्व होता है, जो सर्दियों मैं आपको बीमारियों से बचाने में मदद करता है।
credit - Social media
काजू कैलोरीज़ और वसा की मात्रा काफी होती है, रोज काजू खाने से इम्युनिटी मजबूत है, और शरीर को अंदर से गर्म रहता है।
credit - Social media
पिस्ता में मौजूद आयरन, विटामिन बी6, हैल्डी फैट्स, प्रोटीन, कैल्शियम जैसे पोषक तत्वों मौजूद है, जो आपको बीमारियों से लड़ने मैं मदद करती है।