नए नेल आर्ट के साथ शादी फंक्शन के लिए हो जाएं तैयार

credit - Social media

हमारे ओवरऑल लुक को परफेक्ट बनाने में आउटफिट, मेकअप और हेयरस्टाइल का तो हाथ है ही, लेकिन एक ब्यूटीफुल सा नेल आर्ट भी हमारी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। 

credit - Social media

अगर किसी खास फंक्शन में जाना हो, तो नेल आर्ट हमारे आउटफिट को कम्प्लीट कर सकता है और उसे एक यूनीक टच भी दे सकता है। 

credit - Social media

credit - Social media

वैसे तो नेल आर्ट के बहुत बारीक और मुश्किल डिजाइंस सैलून या नेल आर्टिस्ट से ही बनवाने पड़ते हैं, लेकिन इसके ऐसे कई डिज़ाइन हैं जिन्हें आप खुद भी बना सकती हैं।

credit - Social media

अपने नेल्स को खूबसूरत दिखाने के लिए आप डुओ-टोन, ग्लिटर और ज्वेल्स, पोल्का डॉट्स, ब्लेंडेड कलर्स, मार्बलिंग या स्टैम्पिंग नेल आर्ट डिजाइंस ट्राय कर सकती हैं। 

पोल्का डॉट्स Polka Dots 

credit - Social media

 पोल्का डॉट्स वाले आउटफिट्स सभी को खूब पसंद आते हैं। अगर आप अपने नेल्स को अपने पोल्का डॉट्स आउटफिट से मैच करना चाहती हैं

स्टैम्प डिजाइन 

credit - Social media

आजकल बाज़ार में कई तरह की स्टैम्प नेल आर्ट किट आने लगी हैं। अपनी पसंद की डिजाइन वाली किट खरीदिए और स्टैम्प की मदद से मनचाहे डिजाइंस क्रिएट करिए।

आर्टिस्टिक डिजाइन 

credit - Social media

 हरे कलर के अलग-अलग शेड्स साथ फ्रेंच मैनीक्योर नेल्स पर बनाया गया ये आर्टिस्टिक और एंग्युलर डिजाइन बनाने में काफी आसान है और दिखने में शानदार।

आर्टिस्टिक डिजाइन 

credit - Social media

 हरे कलर के अलग-अलग शेड्स साथ फ्रेंच मैनीक्योर नेल्स पर बनाया गया ये आर्टिस्टिक और एंग्युलर डिजाइन बनाने में काफी आसान है और दिखने में शानदार।

बबली ब्लू - Bubbly Blue

credit - Social media

 फ्रेंच मेनीक्योर का एक और डिजाइन, जिसमें ब्लू कलर के दो शेड्स यूज किए गए हैं।