सर्दियों में अपने स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखे कैसे

credit - Social media

सर्दियों में स्किन ड्राई होने लगती है और चेहरे का ग्लो कम हो जाता है, इसलिए सर्दियों मैं खास ध्यान रखना चाहिए।

credit - Social media

स्किन को ग्लोइंग रखने के लिए रात को सोने से पहले नेचुरल चीज़ का इस्तेमाल करे।

credit - Social media

चलिए जानते है कोन सी वो चीज़े है जो आपके स्किन को हर्म नहीं करेगी और हेल्दी रखेगा।

credit - Social media

गुलाब जल स्किन को ताजगी देता है और हल्का नमी देता है, ऑयली स्किन वाले रात को लगा सकते है।

credit - Social media

बादाम का तेल भी आप लगा सकते है इससे आपका स्किन को सॉफ्ट रखता है, रात को सोने से पहले हल्के हातों से मालिश करे।

credit - Social media

रात को सोने से पहले चेरा साफ करके देसी गी का मालिश करे, इससे स्किन टोन मै सुधार लाती है।

credit - Social media

सर्दियों में स्किन को नमी की जरूरत होती है इसलिए आप एक अच्छी विंटर क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते है।

credit - Social media

अगर आपकी स्किन ज्यादा ड्राई है तो आप नेचरल नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते है, रात को सोने से पहले आप अपने चेहरे में हल्की हतों से मालिश करे।

credit - Social media