उदयपुर जा रहे हैं घुमने तो इन जगह में जरुर जाये
credit - Social media
credit - Social media
उदयपुर राजस्थान एक बेहद सुंदर शहर है जो अपनी खूबसूरत नज़ारे के लिए जाना जाता है!यह राज्य का एक टूरिस्ट प्लेस भी है!
credit - Social media
आये देखते है उदयपुर में ये कुछ जगहें हैं जहां आपको शहर आने पर जरूर जाना चाहिए!
लेक पैलेस
credit - Social media
यह स्थान झील के बीच स्थित है जो इसे अद्वितीय बनाता है जिसे उदयपुर में निश्चित रूप से देखा जाना चाहिए !
हाथी पोल बाज़ार
credit - Social media
कहीं घूमने जाने पर शॉपिंग करना तो जरूरी है, इस शहर में उसके लिए यह जगह परफेक्ट है! यहाँ आपको हर तरह का सामान मिलता है!
सहेलियों की बाड़ी
credit - Social media
इस जगह का आकर्षण यहां पे मौजुद ख़ूबसूरत फव्वारा और लॉन है! यह फतहसागर झील के पास स्थित है !
भारतीय लोक कला मंडल
credit - Social media
अगर आपको नाटक देखना पसंद है तो फिर आपको यहाँ जरूर जाना चाहिए
क्या खाऐं
credit - Social media
उदयपुर में काफ़ी खाने की चीज़ भी मशहूर है जो आप वहां पर ट्राई कर सकते हैं!
दाल-बाटी
credit - Social media
दाल की सब्जी, बाटी और चूरमा को घी लगाकर दिया जाने वाला ये डिश काफी मशहूर है!
लाल मांस
credit - Social media
मांसाहारी वालो को ये रेड मीट बहुत पसंद आ सकता है, इसे जरूर ट्राई करें!
कचौरी
credit - Social media
उदयपुर में चार से पांच रखम की कचौरी भी मिलती है जो आपको जरूर पसंद आएगी!
Learn more