हेयर केराटिन ट्रीटमेंट करवाने का है प्लान तो, जान लें इसके फायदे और नुकसान

हेयर केराटिन ट्रीटमेंट क्या होता है? आपको बता दें इस ट्रीटमेंट का पूरा नाम केराटिन प्रोटीन है और यह बालों को स्मूथ, शाइनिंग और स्ट्रैट बनाने में मदद करता है

केराटिन ट्रीटमेंट के फायदे इससे बालों को मैनेज करने में आसानी होती है, जिससे बालों की स्मूथनेस बढ़ जाती है. इस ट्रीटमेंट के बाद बाल सिल्की, शाइनी और ग्लॉसी दिखने लगते हैं यह बालों को स्ट्रेट कर देता है जिससे आपको अलग-अलग हेयर स्टाइल्स बनाने में आसानी होती है ह बालों को धूप की किरणें और प्रदूषण से बचाता है साथ ही ऐसे में बाल उलझते भी नहीं है

केराटिन ट्रीटमेंट के नुकसान इस ट्रीटमेंट के बाद बाल जल्दी ऑयली और ग्रीसी होने लगते हैं इस ट्रीटमेंट के बाद, आप अपने हिसाब से हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं यह बालों को इतना स्ट्रेट कर देता है कि बालों से वॉल्यूम तो मानो गायब ही हो जाता है इस ट्रीटमेंट को करवाने के कुछ दिन बाद तक आप अपने बालों को धो भी नहीं सकते हैं

बालों का उलझना, बालों का टूटना, बाल फ्रीज़ी होना आम परेशानियां हैं. ऐसे में लोग इन परेशानियों से मुक्त होने के लिए तरह-तरह के नुस्खों को अपनाते हैं. कुछ लोग इन समस्याओं के लिए घरेलू उपाय करते हैं, तो कई ऐसे शैम्पू, कंडीशनर और हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं

यह ट्रीटमेंट, फ्रीज़ी और उलझे बालों को मैनेज करने के लिए काफी फेमस है